दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर देर रात दर्दनाक हादसे ने दो दोस्तों की जिंदगी छीन ली। गाजियाबाद से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आ रहे युवकों की कार आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी, इस दौरान दोनाें दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब डेढ़ बजे का है। नारसन बॉर्डर से मंगलौर के बीच कार जैसे ही मंडावली के पास पहुंची तो आगे चल ही ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे युवकाें को बाहर निकाला।

मौके पर हुई दोनों दोस्तों की मौत

जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को अस्पताल पहुंचा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान हर्ष डागर (18) पुत्र अरुण कुमार निवासी हापुड़ गाजियाबाद और शुभम गोयल(27) पुत्र राजेंद्र गोयल निवासी गुरुद्वारा रोड नई कॉलोनी शिवनगर मोदीपुरम के रूप में हुई। एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।