उत्तराखंड में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बफर जोन से सटे गांव में बाघ ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया। हमले में महिला की मौत हो गई।
कोटद्वार में बाघ ने महिला को बनाया शिकार
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे कोटद्वार में बाघ ने एक महिला पर हमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक विकासखंड नैनीडांडा के अंतर्गत ग्राम जमुण में अचानक बाघ ने महिला पर हमला किया। हमले में महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर केटीआर वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची। मृतका की पहचान गुड्डी देवी(55) पत्नी राजू भदूला के रूप में हुई है।