शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

जहां एक ओर देश में लगातार कोरोना मरीजों के आंकड़ों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है तो वहीं दूसरी ओर कोविशील्ड वैक्सीन का अभियान भी लगातार जारी है| देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है| देश के कई हिस्सों में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि वहां लॉकडाउन लगा दिया गया है| साथ ही कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं| हालांकि देश में कोविशील्ड वैक्सीन का अभियान भी लगातार जारी है| देश में  अभी तक लगभग साढ़े 4 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं| इसी बीच  आज कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार की ओर से नई गाइडलाईन जारी की गई है| जिसमें कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज और दूसरी डोज के बीच के अंतर को बढ़ा दिया गया है|

दरअसल आज पीएम मोदी ने निर्देश जारी करते ये ऐलान किया कि अब कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज के बीच 6 से 8 हफ्तों का अंतर जरूरी होगा| इससे पहले दूसरी डोज को 4 हफ्ते के बाद लगाने का निर्देश था| यानि अब दोनों डोज के बीच के अंतर को 1 महीने से बढ़ाकर लगभग दो महीने कर दिया गया है| केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्टी लिखकर नई गाइडलाइन लागू करने के निर्देश दिए हैं|बता दें कि भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत 16 जनवरी से की गई थी| इसका दूसरा फेज 1 मार्च से शुरू किया गया था|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें