उत्तराखंड में बीते कुछ सालों से ट्रैफिक हद से ज्यादा बढ़ गया है। देहरादून से लेकर नैनीताल तक टूरिस्ट सीजन में लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से दो चार होना ही पड़ता है। वीकेंड्स पर तो कई किलोमीटर लंबे जाम का सामना करना पड़ता है। देहरादून में भी ट्रैफिक जाम की समस्या आम बात हो गई है।शहर को रेंगते ट्रैफिक से राहत दिलवाने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से देहरादून सिटी मोबिलाइजेशन प्लान तैयार किया गया है।
Dehradun में जाम के झाम से मिलेगी निजात
देहरादून को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिए रिस्पना नदी और बिंदाल नदी पर एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। बता दें कि राजधानी दून में लगातार बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए लोक निर्माण विभाग की ओर से देहरादून सिटी मोबिलाइजेशन प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान पर काम भी शुरू हो गया है। प्लान के तहत पहले चरण में देहरादून में दो बड़े प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए हैं।
रिस्पना और बिंदाल नदी पर बनेगी एलिवेटेड रोड
सिटी मोबिलाइजेशन प्लान के तहत दो बड़े प्रोजेक्ट रिस्पना और बिंदाल नदी पर बनाए एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। बता दें कि रिस्पना नदी पर 11 किलोमीटर लंबी एलीवेटेड रोड बनाई जाएगी। तो वहीं बिंदाल नदी पर 15 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड बनाई जानी है। इन प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है और डीपीआर भी तैयार की जा चुकी है।
यहां बनाया जाएगा नया फ्लाईओवर
देहरादून में लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए रिंग रोड प्रोजेक्ट भी गतिमान है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा इसका काम किया जा रहा है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया देहरादून में एक और नया फ्लाईओवर बनाने का प्लान कर रहा है। ये फ्लाईओवर आशा रोड़ी से मोहकमपुर तक बनाया जाएगा। इसके बन जाने से दून में लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से चो-चार नहीं होना पड़ेगा।