1. उत्तरकाशी में चौथे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली भूस्खलन आपदा स्थल का किया  दौरा, यहां उन्होंने पीड़ितों को सुरक्षा का आश्वासन दिया।
  2. भाजपा ने 12 जिलों के ब्लाक प्रमुख उम्मीदवारों की सूची की जारी, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के अध्यक्षों का चुनाव 14 अगस्त को होगा।
  3. जनरेटर लेकर उत्तरकाशी आपदाग्रस्त क्षेत्र में जा रहा चिनूक को  चिन्यालीसौड़ में करना पड़ा लैंड,  तेज हवाओं के कारण बिगड़ रहा था चिनूक का संतुलन।
  4. देहरादून में बुजुर्ग महिला की फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी से जमीन बेचने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार, फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी से बेची डाली थी करोड़ की जमीन
  5. धराली और हर्षिल से रेस्क्यू किए लोगों को लाया जा रहा है मातली और चिन्यालीसौड़ हैलीपेड, प्राथमिक उपचार के बाद लोगों को भेजा जा रहा उनके गन्तव्य तक।
  6. रुद्रपुर में बहने वाली कल्याणी नदी में डूबने से रम्पुरा निवासी किशोर की मौत, एसडीआरएफ ने 24 घंटे बाद बरामद किया शव।
  7. अगले हफ्ते दौरा करेगी केंद्र की अंतर मंत्रालय टीम, सेना और राज्य की संयुक्त टीम उत्तरकाशी भागीरथी में बनी झील से पानी की निकासी की निगरानी।
  8. जसपुर में 23 साल की नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पुलिस ने पति समेत 8 पर मुकदमा दर्ज किया, परिजनों ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
  9. भनरेपानी के पास हुए भूस्खलन के कारण अवरुद्ध बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पैदल यात्रा के लिए अस्थायी रूप से खोल दिया गया है, पुलिस यात्रियों को सुरक्षित मार्ग से निकाल रही है।
  10. लिमचिगाढ़ में बैली ब्रिज बनाने का काम हुआ शुरू, बता दें कि आपदा के बाद से पुल बह गया था। जिसके कारण यहां पर आवाजाही बंद है।