देहरादून से हैरान कर देने वाला सामने आया है। नेहरू ग्राम में लिव-इन में रह रही एक युवती ने अपने प्रेमी के सीने में चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है।
लिव-इन में रह रही युवती ने की प्रेमी की हत्या
देहरादून में एक युवती ने अपने प्रेमी के सीने में चाकू घोंप दिया। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों करीब एक साल से लिव-इन में रह रहे थे और दोनों की अक्टूबर में शादी होनी थी। शादी की तारीख भी तय हो चुकी थी। इस घटना के सामने आने के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है।
सब्जी काटने वाला चाकू घोंपा प्रेमी के सीने में
युवक के पिता ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है कि 26 अप्रैल शाम को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसी दौरान राधिका ने सब्जी काटने वाला चाकू को अजय के सीने में गाड़ दिया। जिससे अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने युवक को देहरादून के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 27 अप्रैल को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
एक साल से लिव-इन में रह रहे थे दोनों
अजय के पिता के अनुसार, राधिका पिछले एक साल से अजय के साथ लिव इन में रह रही थी। बीते चार महीने से दोनों देहरादून में सिद्ध विहार नेहरूग्राम में किराए पर रहे थे। अजय के पिता का कहना है कि वो पहले से ही अजय और राधिका के प्रेम संबंधों को बारे में जानते थे। दोनों परिवारों को भी इनके रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं थी। सात जून 2025 को दोनों सगाई करने वाले थे और दो अक्टूबर 2025 को इनकी शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले ही अजय की हत्या हो गई।