accident vikasnagar

देहरादून में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां थाना प्रेमनगर क्षेत्र के नंदा की चौकी में एक नशे में धुत कार सवार ने तीन लोगों को रौंद दिया। पुलिस ने आरोपी कार सवार को गिरफ्तार कर लिया है।

 देहरादून में नशे में धुत कार चालक ने 3 लोगों को रौंदा

देहरादून के थाना प्रेमनगर क्षेत्र के नंदा की चौकी में एक तेज रफ्तार कार ने दो स्कूटी सवार और एक राहगीर को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

कार चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी कार चालक को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि कार चालक नशे में धुत था।  जांच करने पर भी कार चालक के शराब पीने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने कार को भी सीज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।