शंखनाद INDIA/ देहरादून
देहरादून में शुक्रवार को झंडे मेले के भव्य आरोहण के बाद आज नगर परिक्रमा के बाद मेले का समापन हो गया है| दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में आज नगर परिक्रमा निकाली गई। कोरोना महामारी के चलते इस बार नगर परिक्रमा के रूट को छोटा किया गया था। सुबह साढ़े सात बजे दरबार साहिब परिसर से निकली परिक्रमा, झंडा चौक, रेलवे स्टेशन, लक्खीबाग स्थित महंत साहिबान की समाधि स्थल पर पहुचीं। यहां मत्था टेकने के बाद संगत दरबार साहिब वापस आ गई। जिसके साथ ही नगर परिक्रमा संपन्न हुई। इसके साथ ही आज झंडेजी मेला का भी समापन हो गया है| इस बार अन्य वर्षों की तुलना में एक घंटा पहले नगर परिक्रमा निकाली गई। साथ ही सीमित संख्या में श्रद्धालु नगर परिक्रमा में शामिल हुए|
बता दें कि इस बार कोरोना महामारी के चलते झंडे मेले का आयोजन सिर्फ दो दिन के लिए किया गया था| सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मेले की अवधि को सीमित किया था| दो दिन तक चले इस मेले के आयोजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना गाइडलाइन जारी की गई थी| साथ ही मेले में शामिल होने वाले श्रद्दालुओँ से कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की गई थी|
इससे पहले शनिवार सुबह से ही दरबार साहिब में संगत के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। संगत ने झंडेजी की परिक्रमा कर मन्नत मांगी। साथ ही परिसर में दीये भी जलाए। इस बार दरबार साहिब परिसर में छोटे लंगर के साथ फल के स्टाल लगाए थे, जिन्हें श्रद्धालुओं में बांटा गया। दरबार साहिब परिसर में गुरु महिमा और भजनों की धूम रही।