शंखनाद INDIA/ ऋषिकेश
उत्तराखंड में कोरोना कहर लगातार बढ़ता जा रहा है| आए दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जिससे सरकार की परेशानियां भी लगातार बढ़त जा रही है| हालांकि सरकार की तरफ से कई तरह की पाबंदियां भी लगाई गई है लेकिन बावजूद इसके कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है| ऋषिकेश में बदरीनाथ राजमार्ग स्थित सिंगटाली के समीप ताज होटल में 76 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा होटल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। ताज होटल को सैनिटाइज कर उसे तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है| होटल में तीन दिनों के लिए कोई भी नई बुकिंग नहीं हो पाएगी|
इससे पहले भी ताज होटल में शनिवार को 25 अन्य कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद से ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है| एक बार फिर होटल में कोरोना के 76 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है| जिसके बाद होटल में रह रहे लोगों में डर का माहौल बना है|
देश के दूसरे राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है| रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 366 नए मामले सामने आए हैं, जो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है| वहीं, एक्टिव केस की संख्या 1600 पार हो गई है| राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 99,880 से भी ऊपर हो गई है, जिनमें से 95,025 से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं| त्योहारी सीजन में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सीएम तीरथ सिंह रावत ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की है|