शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली
चीफ जस्टिस एसए बोबड़े का कार्यकाल 23 अप्रैल को पूरा हो रहा है| अब सुप्रीम कोर्ट के जज एनवी रमन्ना देश के अगले चीफ जस्टिस हो सकते हैं| मौजूदा चीफ जस्टिस एसए बोबड़े ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर जस्टिस एनवी रमन्ना के नाम की सिफारिश की है| सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जजों में सीजेआई एसए बोबडे के बाद एनवी रमन्ना दूसरे नंबर पर आते हैं| सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एनवी रमन्ना अभी सबसे वरिष्ठ जज हैं| एनवी रमन्ना को 2 फरवरी 2017 को सुप्रीम का जज नियुक्त किया गया था| 26 अगस्त 2022 में उनका कार्यकाल खत्म होगा|
एनवी रमन्ना ने साइंस और लॉ में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है| इसके बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट, केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल और सुप्रीम कोर्ट में कानून की प्रैक्टिस शुरू की| सरकार की सराज्य एजेंसियों के लिए उन्होंने पैनल काउंसेल के तौर पर भी काम किया| 27 जून 2000 में वो आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में स्थायी जज के तौर पर नियुक्त किए गए| साल 2013 में 13 मार्च से लेकर 20 मई तक वो आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस रहे| 2 सितंबर 2013 को जस्टिस रमन्ना का प्रमोशन हुआ| इसके बाद उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया| 17 फरवरी 2014 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया|