शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में सत्ता की कमान संभालते ही सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपनी जिम्मेदारियों पर काम करना शुरू कर दिया है| सीएम तीरथ सिंह रावत ने महाकुंभ को लेकर नई व्यवस्थाएँ जारी कर दी है| सीएम तीरथ सिंह रावत ने पूर्व में सीएम रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत के महाकुंभ को सीमित रखने वाले फैसले को पलट दिया है| दरअसल पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना महामारी के चलते इस बार होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं को लिए कई गाइडलाइंस जारी की थी साथ ही कुंभ में ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए भी आदेश जारी किए थे| लेकिन जैसे ही तीरथ सिंह रावत ने नए सीएम के तौर पर शपथ ली और अपनी जिम्मेदारियों पर काम करना शुरू किया उन्होंने पूर्व सरकार द्वारा जारी आदेशों पर रोक लगा दी| सीएम तीरथ सिंह रावत ने महाकुंभ को लेकर कहा कि महाकुंभ 12 साल में एक बार आता है और इसलिए कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किसी तरह की कोई रोक-टेक नहीं होगी| सीएम तीरथ सिंह रावत ने ये सुनिश्चित किया कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओँ को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी साथ ही न उन पर किसी तर की कोई रोक-टेक नहीं लगाई जाएगी| इसके अलावा सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए बसों का संचालन बढ़ाया जाएगा और करीब 4 गुना बसों को चलेया जाएगा| इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जाएगा| सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि महाकुंभ का इंतजार श्रद्धालु कई वर्षों तक करते हैं इसलिए 12 साल में एक बार आने वाले कुंभ में श्रद्धालुओं पर किसी तरह की कोई रोक-टोक न लगाई जाएं| हालांकि सीएम ने इतना जरूर कहा कि कोरोना से बचने के लिए श्रद्दलुओं के लिए मास्क और सैनिटाइजर जरूरी होगा|