शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

वार्षिक अमरनाथ यात्रा की शुरूवात इस साल 28 जून से शुरू होगी| अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में इस तीथि पर मुहर लगाई है| पिछले साल कोरोना के चलते यह यात्रा नहीं हो पाई थी लेकिन इस साल एक बार फिर यात्रा की शुरूवात की जा रही  है| यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल के लिए विशेष SOP जारी की गई है| इसमें सभी यात्रियों को महामारी से बचने के नियमों का सख्ती का पालन करना होगा| बता दें कि अमरनाथ की यह यात्रा 28 जून से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगी|

पिछले साल कोरोना महामारी  के चलते अमरनाथ यात्रा की शुरूवात नहीं की गई थी| एक लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से यात्रा की शुरूवात की जा रही है| लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते यात्रा के लिए कई कड़े कानून बनाये गए हैं जिसका सभी यात्रियों को पालन करना होगा|