शंखनाद INDIA/नई दिल्ली अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पडा। इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया का हर दांव फेल रहा। मेहमान टीम इंग्लैंड ने इस मुकाबले को आसानी से जीत कर, पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मेहमान टीम के सामने 20 ओवर में सात विकेट पर 124 रन का लक्ष्य रखा। बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 67 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में मेहमान टीम ने 15.3 ओवर में दो विकेट पर 130 रन बनाकर आसानी से जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों जेसन राॅय और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी करके टीम को ठोस शुरूआत दी, बटलर के पहले विकेट के रूप में आउट हो गए। हांलकि उसके बाद डेविड मलान और जाॅनी बेयरस्टों ने बिना किसी और नुकसान टीम को जीत दिला दी। इस साल भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए अहम मानी जा रही इस सीरिज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाज परेशान नहीं कर सके।