शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) आज अपना 52वां स्थापना दिवस मना रहा हैं। प्रत्येक 10 मार्च को सीआईएसएफ अपना स्थापना दिवस बडे़ धुमधाम से मनाता है। इसकी स्थापना साल 1969 मे हुई थी। सीआईएसएफ मुख्यालय राजधानी दिल्ली में हैं। सीआईएसएफ के मुख्यालय में इस दिवस का समारोह धूमधाम से मनाया जाता है। सीआईएसएफ यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एक अर्धसैनिक बल है। जिसका प्रमुख कार्य सरकारी कारखानों एवं अन्य सरकारी उपक्रमांको सुरक्षा प्रदान करना है। यह बल देश के कई महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।

आज इस बल की संख्या करीब 1.50 लाख है। सीआईएसएफ सरकारी उपक्रमों की सुरक्षा करने के अलावा आंतरिक सुरक्षा, विशिष्ट लोगों की सुरक्षा, मेट्रों, परमाणु संस्थानों और ऐतिहासिक धरोहरों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाता है। सीआईएसएफ स्थापना दिवस पर लोग अपने कर्मियों के सम्मान के रूप में प्रेरक और देशभक्ति के संदेश भेजते है।

फोटो साभार गूगल