शंखनाद INDIA /नैनीताल
वन विकास निगम के तल्लीताल लकड़ी टाल के समीप कार्यालय में दारू पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है। कार्यालय की ही महिला कार्मिक ने उत्पीड़न से आहत होकर वीडियो बनाया और उच्चाधिकारियों को भेज दिया है। निगम के महाप्रबंधक ने मामले में जांच बैठा दी है। साथ ही वीडियो में दिखाई दे रहे कर्मचारियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई के संकेत दिए हैं।वन विकास निगम अध्यक्ष तक मामला पहुंच गया है।
निगम के दफ्तर पर कार्यरत महिला कार्मिक मुन्नी ने शिकायती पत्र में कहा है कि दफ्तर के बाबू बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करते। इससे डिपार्टमेंट का नाम खराब हो रहा है। मुन्नी ने कार्यालय से भ्रष्ट लोगों को हटाने की मांग भी की है। पत्र में कहा है कि नैनीताल कार्यालय में बहुत घोर लापरवाही की जा रही है। वाहन चालक का ट्रांसफर नंधौर प्रभाग में हो चुका है। उसके स्थान पर लालकुंआ से चालक आया है, जो 2018 में यहीं तैनात था। आरोप है कि महिला को अभद्र भाषा में गाली देता है। उसका कमरा आवासीय परिसर में है। एक अन्य चालक भी है, जिसे बड़े बाबू ने अत्यधिक परेशान किया है। उसकी जनवरी की सेलरी भी नही भेजी है। जबकि वह ईमानदार और मेहनती है। महिला के अनुसार इसकी वीडियो और फोटो भी संलग्न की है। इधर इस मामले में जीएम विवेक कुमार पांडे का कहना है कि वीडियो का परीक्षण किया जा रहा है।
sabhar khabar sansar