शंखनाद INDIA / राज्य विधानसभा का बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सोमवार से शुरू होने जा रहा है। वर्ष का पहला सत्र होने के कारण इसकी शुरूआत राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण से होगी। गर्वनर के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व कई मंत्री विधायक सत्र को गैरसैंण पहुंच चुके हैं। गैरसैंण में एक मार्च से दस मार्च तक बजट सत्र होगा। कोरोनाकाल में आयोजित हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा में तैयारी कर ली गई हैं। विधानसभा सचिवालय ने कोरोना के मद्देनजर सत्र से पूर्व मंत्री विधायकों और अफसरों को आरटीपीसी रिपोर्ट नेगेटिव अनिवार्य की है। सदन में विधायकों के दो गज की दूरी का पालन करना होगा। कार्यमंत्रता बैठक के लिए निर्णय के अनुसार, पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन स्थगित कर दिया जाएगा।
सोमवार सुबह 11 बजे बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण से होगी, जबकि दोपहर बाद विधानसभा अध्यक्ष अभिभाषण का वाचन करेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चार मार्च को सदन में बजट पेश करेंगे। कैबिनेट ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 56,900 करोड़ के बजट पर मुहर लगाई है। सत्तापक्ष के साथ ही विपक्ष कांग्रेस ने भी विधान मंडल दलों की बैठकों में सदन के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप दिया। मंहगाई, आपदा जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश करेगा। माना जा रहा है कि बजट सत्र खासा हंगामेदार रह सकता है।
फोटो साभार गूगल