पश्चिम बंगाल में आगामी चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को उत्तर 24 परगना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। शाह ने कहा कि अब टीएमसी की विदाई का समय आ गया है और बंगाल के लोग उसे उखाड़ फेंकेंगे।
अपने संबोधन में अमित शाह ने ममता सरकार पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के तहत टीएमसी बंगाल की पहचान और देश के गौरव का अपमान कर रही है। शाह ने वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि संसद में इस पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसदों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम का विरोध कर ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नहीं, बल्कि बंगाल की अस्मिता और भारत के गौरव का विरोध कर रही हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री ने आनंदपुर अग्निकांड का मुद्दा भी उठाया और इसे हादसा मानने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि इस घटना में 25 लोगों की मौत हुई और 27 लोग लापता हैं, लेकिन अब तक जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई। शाह ने सवाल उठाया कि मोमो फैक्ट्री के मालिक कौन हैं और उन्हें संरक्षण क्यों दिया जा रहा है। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष और न्यायिक जांच की मांग की।
अंत में अमित शाह ने चुनावी आंकड़े गिनाते हुए दावा किया कि भाजपा का वोट प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है और आगामी चुनावों में पार्टी 50 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल कर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि अप्रैल के बाद बंगाल में बदलाव तय है और भाजपा की सरकार बनकर रहेगी।
