नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को पार्टी नेता राहुल गांधी की खुलकर तारीफ करते हुए उन्हें एक ईमानदार और मजबूत आवाज वाला नेता बताया। थरूर ने कहा कि राहुल गांधी को लोग इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि वह देश में सांप्रदायिकता, नफरत और विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ लगातार और मजबूती से बोलते रहे हैं।
तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “इस बारे में मेरी कोई अलग राय नहीं है। मैंने कभी भी राहुल गांधी के खिलाफ किसी गलत टिप्पणी से सहमति नहीं जताई है। वह एक ईमानदार नेता हैं।” उनकी यह टिप्पणी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से हुई मुलाकात के एक दिन बाद आई है। इस मुलाकात के बाद थरूर ने कहा था कि “सब ठीक है और हम साथ-साथ हैं।”
हाल के दिनों में थरूर को केरल में पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा ‘दरकिनार’ किए जाने और कोच्चि में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनके साथ हुए व्यवहार को लेकर नाराज बताया जा रहा था। हालांकि, शुक्रवार को उन्होंने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया कि पार्टी नेतृत्व के साथ उनकी बातचीत सकारात्मक रही है।
थरूर ने यह भी कहा कि कुछ मुद्दों पर उनके बयानों को मीडिया ने बीजेपी समर्थक के तौर पर पेश किया, जबकि उन्होंने उन्हें सरकार समर्थक या भारत समर्थक दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अंतरराष्ट्रीय मामलों में वह राजनीति से अलग हटकर देशहित के नजरिए से बात करना पसंद करते हैं। “यह कोई नई बात नहीं है, मैं हमेशा ऐसा ही कहता आया हूं,” उन्होंने कहा।
गौरतलब है कि पिछले साल पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव और कूटनीतिक बातचीत को लेकर थरूर की टिप्पणियों पर विवाद खड़ा हो गया था। उनकी राय कांग्रेस के आधिकारिक रुख से अलग मानी गई, जिसके चलते पार्टी के कुछ नेताओं ने उन पर सवाल भी उठाए थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने माना कि पार्टी के किसी भी सदस्य को पार्टी लाइन के खिलाफ नहीं जाना चाहिए, लेकिन साथ ही उन्होंने देशहित को सर्वोपरि रखने की बात दोहराई।
