देहरादून। देहरादून में साइबर ठगों ने दो अलग-अलग घटनाओं में लोगों को अपना शिकार बनाया है। ताजा मामले में भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आईआईपी) के 82 वर्षीय सेवानिवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक से 3.49 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई। पीड़ित डॉ. प्रेम बल्लभ सेमवाल नत्थनपुर, जोगीवाला निवासी हैं।

पीड़ित के बेटे संजय सेमवाल के अनुसार 15 दिसंबर को उनके पिता का जी-पे खाता अचानक डिएक्टिवेट हो गया था। समस्या का समाधान खोजने के लिए उन्होंने 23 दिसंबर को गूगल पर सर्च किया। इसी दौरान एक व्हाट्सएप वीडियो कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को एसबीआई बैंक अधिकारी ‘चंद्रा’ बताया।

सहायता के बहाने ठग ने एक एपीके फाइल भेजकर मोबाइल में इंस्टॉल करवा दी। फाइल डाउनलोड होते ही ठग ने मोबाइल का रिमोट एक्सेस हासिल कर लिया और पीड़ित के बैंक खाते में अपना खाता जोड़ दिया। इसके बाद तीन ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 3,49,000 रुपये निकाल लिए गए। शिकायत पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं दूसरा मामला रायपुर क्षेत्र से सामने आया है। सोडा सरोली निवासी हरीश चंद को फोन पर झांसे में लेकर साइबर ठगों ने सात से 13 दिसंबर के बीच उनके बैंक खाते से 1.04 लाख रुपये निकाल लिए। एसओ रायपुर गिरीश नेगी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अनजान कॉल, लिंक और फाइलों पर भरोसा न करें और किसी को भी मोबाइल या बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें।