हल्द्वानी। हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में हाईवे 109 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में एक पिकअप वाहन और पर्यटकों की कार के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार, पर्यटकों की कार में कुल पांच यात्री सवार थे। हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का कारण माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
