हरिद्वार। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मकानों के आसपास स्थित खाली प्लॉटों के चिह्नीकरण और अधिग्रहण की कार्रवाई को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। सोमवार को अमितग्राम क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन के बाद गुस्साए लोगों ने मनसा देवी फाटक के पास बाईपास मार्ग जाम कर धरना दे दिया। सड़क जाम की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

प्रदर्शन के दौरान स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब भीड़ के एक हिस्से ने पुलिस पर पथराव कर दिया। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद भीड़ को वहां से हटाया गया और यातायात धीरे-धीरे सुचारू कराया गया। इस दौरान कुछ समय के लिए क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत बीस बीघा, शिवाजीनगर, बापूग्राम, सुमन विहार, अमितग्राम, गीतानगर, नंदू फार्म और मनसा देवी क्षेत्र सहित अन्य इलाकों में खाली प्लॉटों का चिह्नीकरण और अधिग्रहण की कार्रवाई कर रही है। विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई नियमों के अनुसार की जा रही है।

वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई प्लॉट वर्षों से उनके कब्जे में हैं और बिना पर्याप्त सूचना व सुनवाई के अधिग्रहण किया जा रहा है। लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई पर रोक लगाने और बातचीत के जरिए समाधान निकालने की मांग की है। फिलहाल क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।