रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के बीटी गंज इलाके में शनिवार देर रात जिला सहकारी बैंक के एटीएम में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने से एटीएम मशीन को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की लपटों से एटीएम के अंदर लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और केबल पूरी तरह जल गए।

घटना की जानकारी मिलते ही बैंक और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने एटीएम कक्ष को सुरक्षित कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। बैंक प्रबंधन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है, वहीं पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आग लगने के पीछे किसी तरह की लापरवाही तो नहीं थी।