हल्द्वानी। हल्द्वानी में गौला बाईपास रोड पर सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। आवला चौकी के पास गौला नदी खनन गेट के सामने दिल्ली जा रही एक टूरिस्ट बस और एक डंपर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, हादसे के समय बस में करीब दस यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर अचानक मुड़ गया, जिससे सामने से आ रही बस उससे टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं, डंपर चालक को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

फिलहाल पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। समय रहते राहत कार्य शुरू होने से एक बड़े हादसे को टाल लिया गया।