उधम सिंह नगर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में कश्मीरी शॉल विक्रेता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। काशीपुर इलाके की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है।

पीड़ित की पहचान बिलाल अहमद गनी के रूप में हुई है, जो जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का निवासी है। गनी पिछले करीब आठ से नौ वर्षों से उत्तराखंड में रहकर शॉल बेचकर अपना जीवनयापन कर रहा है। पीड़ित के अनुसार, यह घटना 22 दिसंबर को उस समय हुई, जब वह रोज की तरह शॉल बेचने निकला था।

गनी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार पांच से छह युवकों ने उसे घेर लिया और पहले उसका नाम व रहने का स्थान पूछा। जब उसने कश्मीर से होने की बात कही, तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान उसके पैर पर लाठी से वार किया गया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा।

गनी के अनुसार, आरोपियों ने उस पर ‘भारत माता की जय’ बोलने का दबाव भी बनाया। इस पर उसने कहा कि भारत उसका भी देश है और वह गर्व से ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ कह सकता है।

उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इस घटना का वीडियो 24 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर सामने आया था। वीडियो में काशीपुर क्षेत्र के कुछ युवक कश्मीरी शॉल विक्रेता के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट और धमकी देते नजर आ रहे हैं।

एसएसपी मिश्रा के मुताबिक, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज की गई। पीड़ित बिलाल गुरुवार को काशीपुर थाने पहुंचा और लिखित शिकायत दी। पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रहे तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही, किसी भी तरह की अफवाह या कानून-व्यवस्था की स्थिति से बचने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से वीडियो हटाने को कहा गया है।

पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।