भीमताल। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के धारी ब्लॉक स्थित दीनी तल्ली गांव में शुक्रवार सुबह गुलदार के हमले से इलाके में सनसनी फैल गई। गुलदार एक महिला को जंगल से उठा ले गया, जिसकी कुछ घंटों बाद मौत की पुष्टि हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमा देवी (पत्नी गोपाल सिंह), निवासी दीनी तल्ली, शुक्रवार तड़के मवेशियों के लिए चारा काटने घर से कुछ दूरी पर जंगल गई थीं। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर अचानक हमला कर दिया और उन्हें जंगल की ओर घसीटते हुए ले गया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गुलदार उन्हें काफी दूर ले जा चुका था।

घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय ग्रामीणों ने जंगल में सर्च अभियान शुरू कर दिया। काफी खोजबीन के बाद हेमा देवी का शव गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर जंगल से बरामद किया गया।

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मौके पर वन विभाग की टीम और ग्रामीण मौजूद हैं। वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और गुलदार को पकड़ने के प्रयास तेज करने की बात कही है।