हरिद्वार। हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। राठौर ने आरोप लगाया कि उर्मिला सनावर स्वयं को उनकी पत्नी बताकर सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी सामाजिक और राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि सनावर के पास कोई वैधानिक दावा है तो वह उसे अदालत में साबित करें, न कि सार्वजनिक मंचों और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बदनाम करें।

पूर्व विधायक ने कहा कि पूरे विवाद के पीछे एक सुनियोजित साजिश है, जिसका उद्देश्य उनके परिवार को तोड़ना और उनकी राजनीतिक साख को चोट पहुंचाना है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें ‘कालनेमी’ जैसे शब्दों से जोड़कर बदनाम किया गया और इसी कड़ी में ज्वालापुर थाने में उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया। राठौर ने यह भी आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण में उनसे 50 लाख रुपये की ब्लैकमेलिंग की गई, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।

सुरेश राठौर ने पूरे मामले को कांग्रेस से प्रेरित बताते हुए कहा कि यदि निष्पक्ष जांच के दौरान मोबाइल फोन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाले जाएं, तो कांग्रेस से जुड़े कई नाम सामने आ सकते हैं। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग करते हुए कहा कि वह सच्चाई सामने आने से पीछे नहीं हटेंगे।

प्रेस वार्ता में राठौर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यप्रणाली की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर भरोसा है और यदि जांच में वह दोषी पाए जाते हैं, तो किसी भी कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी दोहराया कि मामले की जांच निष्पक्ष, पारदर्शी और बिना किसी राजनीतिक दबाव के होनी चाहिए, ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके।