हरिद्वार। हरिद्वार जिले से एक अजीबोगरीब और चर्चा में रहने वाली घटना सामने आई है। झबरेड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती ने बार-बार हो रही बिजली कटौती से नाराज होकर ऐसा कदम उठा लिया, जिसने पूरे महकमे को हिला कर रख दिया। आरोप है कि विधायक ने गुस्से में आकर खुद बिजली के खंभे पर चढ़कर बिजली विभाग के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के घरों के कनेक्शन काट दिए।

मामला मंगलवार का है, जब विधायक वीरेंद्र जाती अपने समर्थकों के साथ एक सीढ़ी और तार काटने वाले औजार लेकर रुड़की पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने बोट क्लब क्षेत्र में स्थित अधीक्षण अभियंता (सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर) विवेक राजपूत के सरकारी आवास के बाहर लगे बिजली के खंभे पर चढ़कर उनके घर की बिजली काट दी। इसके बाद विधायक अपने काफिले के साथ मुख्य अभियंता (चीफ इंजीनियर) अनुपम सिंह और अधिशासी अभियंता (एक्जीक्यूटिव इंजीनियर) विनोद पांडे के सरकारी आवासों पर पहुंचे और वहां भी बिजली आपूर्ति बंद कर दी।

विधायक वीरेंद्र जाती का आरोप है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में रोजाना पांच से आठ घंटे तक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों से वे लगातार विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा रहे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। विधायक ने अपने कदम को सही ठहराते हुए कहा कि अधिकारी सिर्फ एक घंटे की कटौती में परेशान हो गए, जबकि जनता रोज घंटों अंधेरे में रहने को मजबूर है।

वहीं, बिजली विभाग ने इस घटना को गंभीर बताते हुए रुड़की के सिविल लाइंस थाने में विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। विभाग का आरोप है कि बिना उचित शटडाउन लिए तार काटे गए, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। विभाग ने इसे नियमों का उल्लंघन और सरकारी काम में सीधा हस्तक्षेप बताया है।