हरिद्वार। रुड़की जेल से बुधवार सुबह पुलिस अभिरक्षा में लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाए जा रहे कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी पर बाइक सवार दो हमलावरों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। फ्लाईओवर पर हुए इस फिल्मी अंदाज के हमले में विनय त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं। वारदात के बाद हमलावर भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार मेरठ के जागृति विहार निवासी गैंगस्टर विनय त्यागी पिछले 12 दिनों से रुड़की जेल में बंद था। वह कुख्यात सुनील राठी गैंग का सदस्य है और उसके खिलाफ लक्सर अदालत में कार व ज्वेलरी लूट का मामला चल रहा है। बुधवार को वी-वारंट पर पेशी के लिए चार पुलिसकर्मियों की टीम उसे वाहन से लक्सर कोर्ट ले जा रही थी।

दोपहर के समय लक्सर फ्लाईओवर पर जाम लगा हुआ था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस वाहन के पास पहुंचे और वाहन की खुली खिड़की से भीतर बैठे विनय त्यागी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। पुलिस कुछ समझ पाती, उससे पहले ही हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि विनय त्यागी को तीन गोलियां लगी हैं एक दाहिने कंधे में, दूसरी छाती के ऊपर और तीसरी गले के पास। अधिक रक्तस्राव के कारण उसकी हालत नाजुक हो गई। उसे पहले मेला अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया। मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता के अनुसार त्यागी की हालत बेहद गंभीर थी।

एसआई नरेंद्र सिंह रतवाल की तहरीर पर लक्सर कोतवाली में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस अभिरक्षा में मौजूद अभियुक्त और पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने तथा सरकारी वाहन को क्षति पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे आपसी गैंगवार की आशंका जताई जा रही है।