हरिद्वार। हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लेबर कॉलोनी में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां मानसिक रूप से अस्वस्थ एक महिला को कुछ लोगों ने खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। आरोप है कि महिला पर लाठी-डंडों और लात-घूंसे बरसाए गए, जबकि मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे। घटना का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की।
पीड़िता के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने राहुल, इंदर, आशु, नागेश, राकेश और एक महिला के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर के अनुसार, पीड़िता शनिवार सुबह करीब 5:40 बजे घर से टहलने निकली थीं। मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह रास्ता भटककर एक घर में चली गईं। इसी बात को लेकर आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और बिना कुछ पूछे चोर समझकर खंभे से बांध दिया। इसके बाद आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए।
सूचना मिलने पर महिला का बेटा मौके पर पहुंचा और गंभीर रूप से घायल मां को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को भीड़ से छुड़ाया और जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति गंगवार ने बताया कि वायरल वीडियो और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इस घटना ने समाज की संवेदनहीनता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की अमानवीय घटनाओं पर रोक लग सके।
