देहरादून। उत्तराखंड में सर्दी ने अपना तीखा असर दिखाना शुरू कर दिया है। शनिवार को देहरादून समेत मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दिनभर धूप नहीं निकली और गलन ने लोगों को खासा परेशान किया। देहरादून में बीते 24 घंटों के भीतर अधिकतम तापमान में 9.9 डिग्री सेल्सियस की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से करीब नौ डिग्री कम 12.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा।

हैरानी की बात यह रही कि देहरादून का तापमान मसूरी, मुक्तेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे पहाड़ी इलाकों से भी कम रहा। घने कोहरे के चलते दृश्यता प्रभावित हुई और वायु प्रदूषण भी बढ़ गया। देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 340 तक पहुंच गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है।

मौसम विभाग ने रविवार को पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम निदेशक डॉ. सीएस तोमर के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश हो सकती है। वहीं हरिद्वार, यूएसनगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी इलाकों में घने से घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में शीत दिवस रहने की भी संभावना है।

शनिवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिला। मसूरी में 22.3 डिग्री, टिहरी में 18.6 डिग्री, रुड़की में 15.6 डिग्री, खटीमा में 15.0 डिग्री और पंतनगर में 14.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। पर्वतीय क्षेत्रों में मुक्तेश्वर और पिथौरागढ़ में अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा।