खटीमा। उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र खटीमा में युवक की हत्या के बाद शनिवार को हालात तनावपूर्ण हो गए। आक्रोशित भीड़ ने आगजनी, तोड़फोड़ और हाईवे जाम कर जमकर हंगामा किया। करीब पांच घंटे तक चले बवाल के चलते पूरा बाजार बंद रहा। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात रोडवेज बस स्टेशन के पास दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर चाकूबाजी हुई थी। इस दौरान तुषार नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सलमान और अभय गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हत्या की खबर फैलते ही शनिवार सुबह करीब नौ बजे मृतक के परिजन और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए।

आक्रोशित भीड़ ने पहले हाईवे जाम करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर टाल दिया। इसके बाद भीड़ मुख्य चौक की ओर बढ़ी और दुकानों को जबरन बंद कराना शुरू कर दिया। टनकपुर रोड, पुरानी तहसील रोड और मेलाघाट रोड पर दुकानों के शटर गिरा दिए गए। इस दौरान हत्या के आरोपी युवक के पिता के चाय के खोखे में आग लगा दी गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

भीड़ ने कई जगह दुकानों के बाहर रखे फर्नीचर और होर्डिंग तोड़ दिए। एक कार के शीशे तोड़ने के साथ ही ई-रिक्शा पलटने की भी कोशिश की गई। दोपहर करीब एक बजे जामा मस्जिद के पास कुछ लोगों ने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। समझाने के बावजूद जब भीड़ नहीं मानी तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठियां भांजकर लोगों को तितर-बितर किया।

इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें बाद में पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। स्थिति को देखते हुए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। किसी भी तरह की सांप्रदायिक स्थिति न बने, इसके लिए मुख्य चौक से 200 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हालात अब नियंत्रण में हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

You missed