देहरादून। मोहब्बेवाला इलाके में शुक्रवार सुबह लगभग 8:30 बजे एक खौफनाक सड़क हादसा होते-होते टल गया, जब मोहंड की तरफ से आ रहा एक तेज रफ्तार सीमेंट से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर छह वाहनों से जा टकराया। हादसे में तीन से चार कारें, एक विक्रम टेम्पो सहित कुल छह वाहन क्षतिग्रस्त हुए। ट्रक सड़क किनारे नाले में एक पहिये के साथ जा धंसा, जिससे डीजल रिसाव होने लगा और आग लगने का खतरा बढ़ गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

सूचना मिलते ही पुलिस, यातायात कर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए संभावित आग की आशंका को टाल दिया। ट्रक हटाने और सड़क को साफ करने में लगभग ढाई घंटे का समय लगा, जिसके बाद मार्ग को दोबारा यातायात के लिए खोल दिया गया।

सीओ सदर अंकित कंडारी के अनुसार, ट्रक चालक ने बताया कि वाहन चलाते समय उसे नींद का झोंका आया और उसने अचानक सामने एक ट्रक को बैक होते देखा, जिससे वह घबरा गया और नियंत्रण खो बैठा। ट्रक नाले की दीवार से टकराकर एक ओर झुक गया, जिससे दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

हॉटस्पॉट बन चुका है मोहब्बेवाला एंट्री पॉइंट

स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार, एक्सप्रेसवे से तेज रफ्तार में शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों के कारण यह क्षेत्र दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट बन चुका है। पिछले डेढ़ वर्ष में यहां आधा दर्जन से अधिक गंभीर हादसे हो चुके हैं। लगातार दुर्घटनाओं को देखते हुए क्षेत्र में सख्त गति सीमा लागू करने तथा सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग तेज हो गई है।