हल्द्वानी। सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल की लगातार बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं ने मरीजों और उनके तीमारदारों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। इलाज के लिए आवश्यक संसाधनों के अभाव के चलते लोग निजी अस्पतालों का रुख कर रहे हैं। स्थिति पर गंभीर नाराजगी जताते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने चेतावनी दी कि यदि व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार नहीं हुआ तो सीएमओ का दस दिन के भीतर तबादला कर दिया जाएगा।

मंगलवार को एमबी इंटर कॉलेज में सहकारिता मेले में शामिल होने के बाद मंत्री ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बंद पड़े आईसीयू, इमरजेंसी और विभिन्न वार्डों का जायजा लिया तथा मरीजों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीएमओ हरीश चंद्र पंत, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, पार्षद प्रेम बेलवाल और मनोज शाह भी मौजूद रहे।

अस्पताल में कई गंभीर खामियां सामने आईं। करीब डेढ़ साल से सीटी स्कैन मशीन खराब है, जबकि नैनीताल रोड चौड़ीकरण के दौरान मशीन वाला कमरा तोड़ दिया गया था। ऐसे में मरीजों को सीटी स्कैन के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल या निजी केंद्रों पर निर्भर होना पड़ रहा है। इसके अलावा दो लिफ्टें पिछले दो साल से बंद हैं, जिससे डायलिसिस व अन्य वार्डों के मरीजों को सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ता है। मुख्य भवन में इमरजेंसी और वार्ड तो संचालित हैं, लेकिन कई जगहों पर प्लास्टर उखड़ा है और बारिश के दौरान सीलन बनी रहती है।

जर्जर भवन की मरम्मत कार्य शुरू होने के बावजूद इसकी धीमी गति पर भी मंत्री ने नाराजगी जताई। सीएमओ ने बताया कि बजट उपलब्ध हो चुका है और लिफ्ट सहित अन्य आवश्यक मरम्मत कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे। मंत्री रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों की परेशानियों को देखते हुए तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।