मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली बार आयोजित की जा रही मसूरी अल्ट्रा मैराथन का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ। बॉलीवुड अभिनेता स्वर्गीय टॉम ऑल्टर की स्मृति में आयोजित इस अल्ट्रा मैराथन में देशभर से आए 411 धावकों ने प्रतिभाग कर उत्साह का माहौल बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अपर सचिव अभिषेक रुहेला, स्व. टॉम ऑल्टर के पुत्र जेमी ऑल्टर, नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी सहित अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन को आयोजित करने का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य को स्पोर्ट्स टूरिज़्म से जोड़ना है।
इस अल्ट्रा मैराथन में पांच श्रेणियों 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 42 किलोमीटर और 50 किलोमीटर में प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। विशेष बात यह रही कि मिसेज ग्लोब अनुराधा गर्ग और नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने भी 5 किलोमीटर की दौड़ में प्रतिभाग कर लोगों को प्रेरित किया।
सुबह से ही कैम्पटी रोड और आसपास के क्षेत्रों में धावकों का उत्साह देखने को मिला। पुलिस, आईटीबीपी, स्वयंसेवी संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने सुरक्षा, मेडिकल सहायता और व्यवस्था में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। प्रतिभागियों ने कहा कि मसूरी की प्राकृतिक खूबसूरती और पहाड़ी चुनौतियों के बीच दौड़ने का अनुभव अत्यंत रोमांचक रहा।
पहली बार आयोजित यह अल्ट्रा मैराथन मसूरी में खेल और पर्यटन के नए आयाम खोलने की उम्मीद जगा रही है। आयोजकों ने कहा कि आने वाले वर्षों में इसे राष्ट्रीय स्तर का इवेंट बनाने की दिशा में प्रयास जारी रहेंगे।
