देहरादून। राजधानी देहरादून में आईटीबीपी (इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस) के एक जवान पर शराब के नशे में पत्नी और 10 वर्षीय बेटी को प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगा है। जवान पर घर के कपड़े जलाने और दोनों पर तेजाब डालने की कोशिश करने का भी आरोप है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने पति के साथ सीमाद्वार स्थित आईटीबीपी के सरकारी क्वार्टर में रहती हैं। जवान की तैनाती अरुणाचल प्रदेश में है और वह हाल ही में छुट्टी पर घर आया हुआ था। आरोप है कि वह रोजाना शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता था। पीड़िता ने बताया कि 6 और 7 नवंबर को आरोपी ने न केवल घर के कपड़े जला दिए, बल्कि उस पर और बेटी पर तेजाब डालने की भी कोशिश की।
पीड़िता ने 8 और 10 नवंबर को बसंत विहार थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर वह जिलाधिकारी सविन बंसल के पास पहुंची। डीएम ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए ई-एफआईआर दर्ज कराई और कलेक्ट्रेट के प्रभारी अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि महिला ने अपनी और बेटी की सुरक्षा के साथ-साथ जीवनयापन खर्च की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में जिला प्रशासन संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई कर रहा है। डीएम ने बताया कि परिवारिक विवाद, उत्पीड़न और घरेलू हिंसा जैसे मामलों में अब तक 110 से अधिक एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी हैं और इनकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
