देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) पहुंचकर उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरे राज्यवासियों के लिए हर्ष का विषय है कि उत्तराखंड अपने स्थापना के 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे राज्य का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत उत्सव में प्रतिभाग करेंगे, जो राज्य के लिए गर्व का क्षण होगा।
