देहरादून। तहसील चौक पर ड्यूटी कर रहीं यातायात पुलिस की महिला सिपाही रेशमा पर एक विक्रम चालक ने जानलेवा हमला करने की कोशिश की। आरोपी ने तेज रफ्तार में विक्रम सिपाही की ओर चढ़ा दिया, लेकिन रेशमा ने तत्परता दिखाते हुए पीछे हटकर अपनी जान बचा ली। इसके बाद चालक हंसते हुए ऑटो लेकर मौके से फरार हो गया।
सिपाही रेशमा ने बताया कि वह दो दिन से आरोपी विक्रम चालक को नो-पार्किंग में खड़ा वाहन हटाने को कह रही थीं। इसी बात से नाराज होकर चालक ने तीन नवंबर को उन्हें धमकी दी थी कि “तुझे कल का सूरज नहीं देखने दूंगा।” अगले ही दिन चार नवंबर की सुबह करीब 7:30 बजे उसने तहसील चौक पर हमला करने की कोशिश की।
रेशमा ने आरोपी के विक्रम का नंबर पुलिस को उपलब्ध कराया है। उनके बयान पर शहर कोतवाली में सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारी पर हमला करने की कोशिश समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक हत्या की कोशिश (धारा 307) शामिल नहीं की है।
शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। वहीं, एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने कहा कि महिला कर्मी के आरोप पर अभियोग पंजीकृत किया गया है, बाकी तथ्यों की जांच विवेचना में की जारही है।
