हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक निजी स्कूल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल संचालक ने सातवीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसके आंख और कान से खून बहने लगा। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे दिल्ली एम्स रेफर किया गया है।

घटना मंगलवार को खानपुर क्षेत्र के मिर्जापुर सादात स्थित केएस चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल की है। जानकारी के अनुसार, न्यामतपुर, खानपुर गांव निवासी 13 वर्षीय आयुष पुत्र रामकुमार इसी स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र है। सोमवार को लंच टाइम के दौरान आयुष का झगड़ा स्कूल संचालक सतीश कुमार के भतीजे से हो गया।

शिकायत मिलने पर स्कूल संचालक खुद कक्षा में पहुंचे और आयुष की पिटाई कर दी। आरोप है कि पिटाई इतनी बेरहमी से की गई कि छात्र के बाएं कान और आंख से खून बहने लगा। गंभीर हालत देखकर संचालक ने दो छात्रों के साथ आयुष को घर भेज दिया।

परिजनों ने बच्चे की नाजुक हालत देखकर पहले उसे लक्सर के एक निजी क्लीनिक में दिखाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। स्थिति गंभीर होने पर वहां से छात्र को दिल्ली एम्स भेजा गया।

पीड़ित के पिता रामकुमार ने बताया कि उनके बेटे के आंख और कान से लगातार खून बह रहा है और डॉक्टरों ने देखने व सुनने की क्षमता लौटने की संभावना बेहद कम बताई है।

वहीं, स्कूल संचालक सतीश कुमार ने आरोपों को निराधार बताया। उनका कहना है कि दोनों बच्चे स्कूल के बाहर खेलते समय छत से गिर गए थे और परिवार झूठे आरोप लगाकर उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है।

पुलिस ने मामले में संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है।