शंखनाद INDIA/ हरिद्वार महाकुंभ में शाही स्नानों के दिन वीआइपी मूवमेंट पर पांबदी रहेगी। अगर कोई वीआइपी उस दिन शाही स्नान में शामिल होने के लिए हरिद्वार जाना चाहता है, तो उसे साधारण श्रद्वालु की तरह जाना होगा। यह निर्णय शुक्रवार को देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में कुंभ मेला की व्यवस्थाओं को लेकर हुई अंतरराज्यीय समन्वय बैठक में लिया गया। बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर पुलिस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार के नेतृत्व में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि यातायात प्रबंधन, सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए मेला क्षेत्र में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। साथ ही कहा गया कि सीमावर्ती राज्यों के अधिकारियों से समन्वय और सूचना के आदान-प्रदान के लिए एक वट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। इस वाट्सएप गु्रप मे विभिन्न राज्यों में महाकुंभ को लेकर बनाए गए नोडल अधिकारी जुडे़ होंगे। प्रमुख स्नान वाले दिनों में यातायात दबाव अधिक होने पर उत्तराखंड से लगती उत्तर प्रदेश की सीमा से वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया जाएगा। इसमें उत्तर प्रदेश की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। इसके लिए जल्द ही उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे उत्तराखंड के सभी जनपदों के पुलिस उपाधीक्षकों और थाना प्रभारियों की बैठक हरिद्वार में आयोजित की जाएगी।
फोटो साभार गूगल