कोच्चि। केरल के पल्लुरुथी स्थित एक स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा के हिजाब पहनने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब तूल पकड़ चुका है। विवाद के बढ़ने के बाद स्कूल प्रबंधन ने सोमवार से दो दिनों के लिए स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है।

जानकारी के मुताबिक, यह स्कूल एक ईसाई प्रबंधन द्वारा संचालित है। बीते दिनों स्कूल प्रशासन ने छात्रा को यूनिफॉर्म के साथ हिजाब पहनने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

इसके विरोध में छात्रा के अभिभावक स्कूल पहुंचे और प्रबंधन से तीखी बहस की। अभिभावकों ने तर्क दिया कि हिजाब पहनना एक धार्मिक अधिकार है और स्कूल को छात्रों की धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करना चाहिए।

वहीं, स्कूल के अभिभावक-शिक्षक संघ (पीटीए) ने आरोप लगाया कि छात्रा के अभिभावकों को इस्लाम समर्थक राजनीतिक संगठन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) का समर्थन प्राप्त है। पीटीए का कहना है कि एसडीपीआई के सदस्यों ने स्कूल अधिकारियों, जिनमें से अधिकांश नन हैं, के साथ दुर्व्यवहार किया।

हालांकि, एसडीपीआई की ओर से अब तक इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन अब इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में है।

प्रधानाचार्य द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया कि बिना निर्धारित यूनिफॉर्म के स्कूल आई छात्रा और उसके माता-पिता के साथ हुए विवाद के चलते स्टाफ और छात्रों पर मानसिक दबाव बढ़ गया था। इसी कारण, पीटीए के कार्यकारी सदस्यों से चर्चा के बाद 13 और 14 अक्टूबर को अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया।