दिल्ली। दिल्ली में पटाखों पर बैन को लेकर मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। इस मुद्दे पर राजनीतिक हलकों में भी बयानबाज़ी शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चाहे यमुना किनारे छठ पूजा का आयोजन हो या दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध दोनों ही मामले अदालत की सीधी निगरानी में हैं।
उन्होंने बताया कि करीब एक महीने पहले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बी.आर. गवई ने अपनी राय देते हुए कहा था कि अगर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है, तो यह केवल एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि पूरे देश में लागू होना चाहिए।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर रोक लगाई थी और अब वही सर्वोच्च न्यायालय इस बैन को जारी रखने या हटाने पर फैसला लेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दिल्ली सरकार इस मामले में अदालत के आदेशों का पूरी तरह पालन करेगी।