उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के धरासू पुलिस थाना की टीम ने नगुण बैरियर पर वाहन चेकिंग के दौरान बस संख्या UK15P 0269 के चालक को नशे की हालत में बस चलाते हुए पकड़ा। पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 3, 5, 181, 185, 202 और 207 एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए बस को सीज कर दिया।

उक्त बस में कर्नाटक के तीर्थयात्रियों को यमुनोत्री धाम ले जाया जा रहा था। पुलिस ने यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दूसरी बस की व्यवस्था कर तीर्थयात्रियों को यात्रा के लिए भिजवाया।

पुलिस ने चेतावनी दी है कि शराब पीकर वाहन चलाना अत्यंत खतरनाक है और इससे चालक की और दूसरों की जान जोखिम में पड़ सकती है। उत्तरकाशी पुलिस लगातार नशे में वाहन चलाने और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने सभी से आग्रह किया है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।