गिरफ्तार: पुलिस की मुहिम के तहत कार्रवाई

नई दिल्ली । बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने पाकिस्तान से संचालित स्कैमर्स के लिए मध्यस्थ का काम कर रहे गोगी और सोनू खरखरी गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कापसहेड़ा निवासी ऋतिक, चंदन और रोहित के रूप में हुई है।

गिरफ्तार ऋतिक कापसहेड़ा थाने का घोषित बदमाश है और उसपर गैर इरादतन हत्या के प्रयास, लूटपाट और आर्म्स एक्ट सहित छह मामले दर्ज हैं। मार्च माह में जेल से निकलने के बाद वह पाकिस्तान से संचालित अंतरराष्ट्रीय साइबर सिंडिकेट को यूपीआई आईडी प्रदान कर रहा था।

इसके बदले में उसे कमीशन मिल रहा था। पुलिस ने इनके कब्जे से इटली में निर्मित एक पिस्टल समेत दो पिस्टल, दो कारतूस, मोबाइल फोन और आई 20 कार बरामद की है।