- 20 सितंबर तक उत्तराखंड में तेज दौर की बारिश के आसार, मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक का मौसम का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले हफ्ते से मानूसन कमजोर पड़ सकता है।
- चार दिवसीय दौरे के बाद वापस लौटे मॉरीशस के प्रधानमंत्री, सीएम धामी ने प्रस्थान से पूर्व जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनसे भेंट मुलाकात की और चारधाम का पावन प्रसाद ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के उत्पाद स्मृति स्वरूप भेंट किए।
- 16 सितम्बर को सीएम के जन्मदिन पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव या औपचारिक आयोजन, सीएम धामी ने कहा कि ये दिन सादगी और सेवा को समर्पित रहेगा।
- कांग्रेस ने उत्तराखंड में वोट चोरी के ख़िलाफ़ आज हस्ताक्षर अभियान का श्रीगणेश कर दिया है, कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ अभियान का शुभारंभ किया।
- उत्तराखंड बीजेपी की 42 सदस्यीय नई टीम घोषित, संगठन में पहली बार बनाई गई महिला महामंत्री, दीप्ति रावत, कुंदन परिहार और तरुण बंसल को बनाया गया है महामंत्री।
- मुख्य सचिव ने किया सचिवालय परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण, फाइलों की weeding प्रक्रिया एक महीने में पूरी करने के दिए निर्देश, पुरानी फाइलों के लिए रिकॉर्ड रूम जल्द तैयार करने के दिए निर्देश।
- थराली आपदा का निरीक्षण करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और गणेश गोदियाल, प्रभावितों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना।
- मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी का मसूरी दौरा, अवैध निर्माण पर नजर आए सख्त, कहा- अवैध निर्माण पर होगी कड़ी कार्रवाई।
- कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी बोली मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों ने कर दिया राज्य का बेड़ा गर्क, जिन विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में आपदा की राहत कार्यों पर नजर रखनी चाहिए थी, वो दिल्ली देहरादून की दौड़ लगा रहे हैं।
- सिडकुल में नामी ब्रांड के नकली शैंपू बना रही फैक्टरी का भंडाफोड़, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी मौके से फरार, पुलिस तलाश में जुटी।