टिहरी के ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे एनएच 34 में बड़ा हादसा हो गया। हाईवे पर चंबा के पास नगणी के पास सवारियों से भरी एक बस पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
टिहरी में सवारियों से भरी बस पलटने से दो की मौत
ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे एनएच 34 में चंबा के पास नगणी में विश्वनाथ सेवा की एक बस हादसे का शिकार हो गई। अचानक बस सड़क पर पलट गई। हादसे में दो लोगों की बस ने नीचे दबने से मौत हो गई। जबकि 13 लोग घायल हो गए हैं। हादसे की जानकारी परपुलिस, प्रशासन, SDRF कोटी कॉलोनी, 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई है और घायलों को रेस्क्यू किया जा रहा है।
घनसाली से हरिद्वार जा रही थी बस
मिली जानकारी के मुताबिक बस घनसाली से हरिद्वार जा रही थी। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक बस में करीब 20 यात्री सवार थे। जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 13 लोग घायल हैं जिन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।