उत्तराखंड में एक बार फिर से कुदरत का कहर देखने को मिला है। रूद्रप्रयाग के साथ ही चमोली और टिहरी जिले में भी बादल फटने के कारण तबाही मची है। चमोली जिले के देवाल ब्लॉक में बादल फटने से पति और पत्नी लापता हैं। जबकि टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के गेंवाली गांव पर भी बादल फटा है।
रूद्रप्रयाग के बाद चमोली और टिहरी में भी बादल फटा
रूद्रप्रयाग में बादल फटने से भारी तबाही मची है। यहां एक महिला की मौत हो गई है जबकि 18 से 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं। चमोली जिले के देवाल ब्लॉक में भी बादल फटा है। मोपाटा में बादल फटने के बाद से पति-पत्नी लापता हैं, जबकि दो लो लोग घायल हो गए। इसके साथ ही साथ ही 20 मवेशी मलबे में दबे हैं। टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के गेंवाली गांव पर भी बादल फटा है। गनीमत है कि यहां किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
मोपाटा में बादल फटने से भारी तबाही
मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार देर रात देवाल ब्लॉक के मोपाटा में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि मोपाटा में रहने वाले तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता बताए जा रहे हैं। जबकि विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल हुए हैं। इसके साथ ही 15 से भी ज्यादा मवेशियों के मलबे में दबे होने की जानकारी है।