एक करोड़ की ठगी

उत्तराखंड एसटीएफ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। एसटीएफ की टीम ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा की साइबर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने नैनीताल के एक शख्स के साथ एक करोड़ की धोखाधड़ी की थी।

एक करोड़ की ठगी करने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने नैनीताल के एक शख्स से एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को झारखंड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी बाप और बेटे हैं और बिहार के रहने वाले हैं। दोनों को देहरादून में कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा रिमांड में भेज दिया गया है।

फोन नंबर को बंद किए जाने की बात कह की थी ठगी

आपको बता दें कि दोनों आरोपियों ने मोबाइल नंबर को बंद किए जाने की बात कह कर टेलीकॉम डिपार्टमेंट का अधिकारी बन ठगी को अंजाम दिया था। दोनों कई बार इस तरीके से ठगी कर चुके थे। दोनों सीबीआई अधिकारी के आदेश पर मोबाइल नंबर होने की बात कहकर पहले लोगों को डिजिटली अरेस्ट करते थे। इसके बाद धोखाधड़ी को अंजाम देते थे।