चमोली ज़िले के थराली में आई आपदा का स्थलीय निरीक्षण करने और प्रभावित लोगों से मिलने के बाद गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत श्रीनगर पहुंचे। जहां उन्होंने थराली में हो रहे राहत और बचाव कार्यों के बारे में जानकारी दी।
गढ़वाल सांसद ने किया थराली का निरीक्षण
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने आज चमोली के आपदाग्रस्त क्षेत्र थराली का स्थलीय निरीक्षण किया। सांसद बलूनी ने कहा कि चमोली की इस भीषण आपदा से प्रभावित क्षेत्रों और लोगों को राज्य और केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जा रही हैं । उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है और केंद्र–राज्य सरकारें लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।
सांसद ने की राहत-बचाव कार्यों की प्रशंसा
सांसद बलूनी ने ये भी कहा कि वे जल्द ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात कर उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली आपदाओं से निपटने के लिए आर्थिक सहायता बढ़ाने और मानकों में सुधार की मांग करेंगे। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वारा चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों की उन्होंने प्रशंसा की।
इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उनकी पहल पर ही उत्तराखंड को एनडीआरएफ की बटालियन की सौगात मिली है, जो आपदा प्रबंधन में अहम भूमिका निभा रही है।