उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो और अल्टो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
हल्द्वानी में स्कॉर्पियो और अल्टो की जबरदस्त भिड़ंत
हल्द्वानी के रामपुर रोड के पास बेल बाबा मंदिर के पास सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां रात करीब एक बजे स्कॉर्पियो और अल्टो कार की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसे के बाद से स्कॉर्पियो सवार मौके से फरार
हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। इसके साथ ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार मौके से फरार हो गए।
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक रात एक बजे क रुद्रपुर से आ रही अल्टो कार और हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर जा रही स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। जो कि बनभूलपुरा के रहने वाले थे।