गंगोत्री या यमुनोत्री हाईवे मलबा आने के कारण बंद है. उसके साथ ही नरेंद्र नगर के पास भारी मलबा आने के कारण मार्ग बंद हो गया है पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग प्रयोग करने की अपील की है.

मलबा आने के कारण नरेंद्र नगर के पास मार्ग बंद

लगातार रुक रुक कर वर्षा होने के कारण नरेंद्रनगर क्षेत्र में पुलिस चौकी प्लास्डा के समीप राष्ट्रीय राज मार्ग पूरी तरह से बाधित हो रखा है।मार्ग पर अत्यधिक मात्रा में मालवा आने के कारण वाहन फंस गए हैं.सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने राजमार्ग को बंद कर दिया है।

पुलिस ने की वैकल्पिक मार्ग प्रयोग करने की अपील

टिहरी पुलिस ने सभी यात्रियों से अपील  की है कि बरसात के इस मौसम में यात्रा करने से बचे और सुरक्षित स्थानों पर रहे. यदि आवश्यक हो तो चंबा होते हुए वैकल्पिक मार्ग पर यात्रा करे.

यमुनोत्री हाईवे मलबा आने से बंद

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग रानाचट्टी, स्यानाचट्टी व पाली गाड के पास मलबा आने के कारण मार्ग बाधित है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी के पास मलबा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित है, हाईवे को सुचारु करने का कार्य जारी है।